बुधवार, 17 दिसंबर 2014

जीरा : सुंगधित औषधि मसाला

जीरा : सुंगधित औषधि मसाला
* हिस्टीरिया के मरीज को गर्म पानी में नींबू, नमक, जीरा, हींग
भुनी हुई, पुदीना मिलाकर पिलाने से रोगी को लाभ मिलता है।
* जीरा चूर्ण, हींग चूर्ण एवं सेंधा नमक एक-एक चुटकी भर मिलाकर
लेने से पेट की गैस में लाभ मिलता है।
* उल्टी हो तो आधा नींबू का रस, एक पिलास पानी,
थोड़ा जीरा, दो छोटी इलायची पीसकर मिलाकर दो-दो घंटे
पर पिलाएं।
* लू लग जाने पर नारियल के पानी के साथ काला जीरा पीसकर
शरीर पर लेप करने से शांति मिलती है।
* दांत में कीड़ा लगने के कारण दर्द हो, तो पीपल, सेंधा नमक,
जीरा, सेमल का गोंद तथा हरड़ का बक्कल सम भाग लेकर पीसकर
बारीक चूर्ण बनाकर दांतों पर मलने से पर्याप्त लाभ मिलता है।
* थायरॉइड (गले की गांठ) में एक प्याला पालक के रस के साथ एक
चम्मच शहद और चौथाई चम्मच जीरे का चूर्ण मिलाकर सेवन करने से
लाभ होता है।
* सौंफ और जीरे के साथ सेवन करने से पेट की जलन में लाभ
होता है।

कोई टिप्पणी नहीं: